Skip to main content

Posts

Showing posts with the label coronavirus

#PetrolDieselPrice : 1 दिन राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

#PetrolDieselPrice : 1 दिन राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम  सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल के दाम में 30 से 32 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 21 से 25  पैसे बढ़े हैं। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 102.64 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.07 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 108.67 रुपये व डीजल की कीमत 98.80 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 103.36 रुपये जबकि डीजल का दाम 94.17 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 100.23 रुपये लीटर है तो डीजल 95.59 रुपये लीटर है। जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं। शहर                                           डीजल पेट्रोल दिल्ली                                91.07 102.64 मुंबई ...

Breaking News Madhya Pradesh - 24 घंटे में 6 महिलाएं, 6 पुरुष, कुल 12 लापता

  Breaking News Madhya Pradesh  24 घंटे में 6 महिलाएं, 6 पुरुष, कुल 12 लापता भोपाल।   यह आंकड़ा ध्यान खींचता है। सामाजिक व्यवस्थाओं का नेतृत्व करने वालों के सामने एक नया चित्र प्रस्तुत कर रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 12 इंसान लापता हो गए। इनमें 6 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं। एक लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम है।  यह सभी लोग एक साथ नहीं गए बल्कि अलग-अलग गए हैं। शायद किसी का अपरहण भी हुआ हो परंतु कोलार थाने के अलावा कहीं भी अपहरण का मामला दर्ज नहीं हुआ है। जो लोग लापता हुए हैं वह कोलार के अलावा कमला नगर, बजरिया, ऐशबाग, पिपलानी, अशोका गार्डन, तलैया, शाहजहांनाबाद, गौतम नगर और निशातपुरा इलाकों के रहने वाले हैं।  प्राथमिक तौर पर पुलिस का मानना होता है कि प्रेम प्रसंग के चलते अथवा किसी अन्य कारणों से लोग घर छोड़ कर चले जाते हैं। सवाल यह है कि क्या यह औसत संख्या पुलिस के अध्ययन के अनुसार सही है। भोपाल जैसे शहर में 1 दिन में 12 लोगों का लापता हो जाना, ध्यान खींचता है कि क्या सामाजिक ताने-बाने में कोई गड़बड़ी हो रही है। 

BreakingNews : फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसा एयर इंडिया का विमान, वीडियो हुआ वायरल

BreakingNews : फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसा एयर इंडिया का विमान, वीडियो हुआ वायरल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एअर इंडिया का एक विमान (Air India Plane) फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसा हुआ है. यह घटना दिल्ली से गुरुग्राम  (Delhi to Gurugram) को जोड़ने वाली सड़क पर हुई. लगभग 40 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास विमान फंसा हुआ था. देखा जा सकता है कि फुट ओवर ब्रिज के नीचे से प्लेन गुजर रहा था और इसी दौरान उसका पिछला हिस्सा फुटओवर ब्रिज के पिछले हिस्से में फंसा रह गया था. वीडियो सामने आने के बाद एअर इंडिया ने तत्काल सफाई दी. विमानन कंपनी की ओर से कहा गया कि यह कोई दुर्घटना नहीं है. कंपनी ने बताया कि एक खराब विमान को ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था. एअर इंडिया ने कहा कि इस खराब विमान को जिसने खरीदा था, वही लेकर जा रहा था. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा ‘यह एक पुराना, खराब हो चुका जहाज है जिसे हम पहले ही बेच चुके हैं.’ लग गया था लंबा जाम वीडियो में, वाहनों को रास्ते  के एक तरफ से गुजरते हुए देखा ज...

Breaking News : 24 बोतल बियर पीने के बाद संबंध बनाना शख्स को पड़ा महंगा- गर्लफ्रेंड की हुई मौत

लंदन:   इंग्लैंड के डार्लिंगटन में एक ब्वाॅयफ्रेंड का हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है। दरअसल,   ब्वाॅयफ्रेंड ने नशे की हालत में गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाते समय उसका गला दबा दिया जिससे उस महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में टेसाइड क्राउन कोर्ट ने दोषी को पांच साल से भी कम की सजा दी है वहीं इस केस पर अटॉर्नी जनरल ने सवाल उठाए हैं। पहले से शादीशुदा है ब्वाॅयफ्रेंड  बता दें कि डार्लिंगटन के रहने वाले 32 वर्षीय सैम पायबस को अपनी गर्लफ्रेंड सोफी मॉसकी हत्या के मामले में टेसाइड क्राउन कोर्ट ने पिछले महीने 4 साल और 8  महीने सजा सुनाई है।  पायबस पहले से शादीशुदा है, जबकि 33 साल की सोफी भी दो बच्चों की मां थीं। अटॉर्नी जनरल के सवाल के बाद बढ़ सकती हैं दोषी की सजा अटॉर्नी जनरल द्वारा उठाए गए सवाल के बाद अदालत में अपील की है, जिसके बाद दोषी की सजा को बढ़ाने की चर्चा हो रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि अटॉर्नी जनरल ने सैम पायबस की सजा को अपील के लिए फिर से अदालत में भेज दिया है, क्यो...

Breaking news : स्कर्ट से नीचे की फोटो ली तो होगी 5 साल की जेल

  Hong Kong approves jail terms for 'upskirt' shots: महिलाओं की निजता का सम्मान सभी को करना चाहिए. दूसरों की जिंदगी में दखल देने का अधिकार किसी को नहीं है. ऐसे में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को रोकने और मनचलों को सबक सिखाने के लिए हांग कांग ने अनूठी पहल की है. जिसके तहत हांग कांग में अब बिना सहमति के अगर किसी ने भी महिलाओं के स्कर्ट से नीचे की तस्वीर खींची या फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया तो उसे जेल जाना होगा.  ज़ी न्यूज़ डेस्क  | Oct 02, 2021, 08:11 AM IST     1 /7 ऐसी फोटो खींचना अपराध बीते गुरुवार को हांग कांग ने एक कानून पास कर अपस्कर्टिंग (Combat Voyeurism) यानी बिना सहमति के महिलाओं के स्कर्ट के नीचे की तस्वीर या वीडियो बनाने या शेयर करने को अपराध बना दिया है.     2 /7 पांच साल की जेल! नए नियमों के तहत वॉयरिजम यानी छिपकर किसी की अंतरंग पलों को देखना या रिकॉर्ड करना, ऐसी गतिविधि से मिली तस्वीरों या वीडियो शेयर करना, और यौनेच्छा से प्रेरित होकर किसी व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट्स की तस्वीरें या वीडियो लेना शामिल है. ऐसा करने पर 5 साल की ...

Breaking News Madhya Pradesh : 1 अक्टूबर से 326 ट्रेनों का समय बदला, घर से निकलने से पहले 139 पर करें कॉल, देखें पूरी लिस्ट

Breaking News Madhya Pradesh 1 अक्टूबर से 326 ट्रेनों का समय बदला, घर से निकलने से पहले 139 पर करें कॉल, देखें पूरी लिस्ट भोपाल एक अक्टूबर (Trains Timing Change From Today) से कई चीजों में बदलाव हुए हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के ट्रेनों की समय सारिणी में भारी बदलाव किया है। जिन ट्रेनों के समय बदल गए हैं, वह जबलपुर, भोपाल और कोटा रेल मंडल के हैं। रेलवे की तरफ से उन ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है। साथ ही यात्रियों से अपील की है कि घर से निकलने से पहले 139 पर कॉल कर ट्रेन का सही समय जान लें या फिर आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। रेलवे की तरफ से कहा गया है कि भारतीय रेल ने न्यू टाइम टेबल जारी किया है। एक अक्टूबर 2021 से यह प्रभावी है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल के तीनों मंडलों से प्रारंभ होने वाली और गुजरने वाली गाड़ियों के न्यू टाइम टेबल के अनुसार परिवर्तन किया गया है। रेलवे ने कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वह अपनी सुविधानुसार यात्रा की शुरू करने से पहले हमारी तरफ से उपलब्ध सूचना प्रणाली एनटीईएस और पूछताछ नंबर 139 पर सही जानकारी प्राप्त कर यात्रा के लि...

Breaking News Madhya Pradesh : भोपाल गैस त्रासदी वाले जहरीले तालाब में पानी फल की खेती और मछली पालन, बढ़ी चिंता

  Breaking News Madhya Pradesh  भोपाल गैस त्रासदी वाले जहरीले तालाब में पानी फल की खेती और मछली पालन, बढ़ी चिंता राजधानी भोपाल की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए शहर में कई तालाब हैं। उन्हीं में से एक तलाब ऐसा भी है, जिसमें गैस त्रासदी के वक्त का कचरा है। उसमें आज भी सीवेज का पानी गिरता है। मगर उसी पानी में पानी फल को उगाया जा रहा है। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसकी उपज विषाक्त हो सकती है। यहां से निकले पानी फल को बाजारों में बेचा जा रहा है। मगर प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 37 साल पहले 1984 में भोपाल गैस त्रासदी झेल चुका है। आज भी लोग उसे भूले नहीं हैं, हजारों लोगों की जानें गई थीं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2200 लोग मारे गए थे। हादसे वाली जगह के ठीक बगल में चार फुटबॉल मैदान के बराबर का एक तालाब है। 5.82 एकड़ में फैला यह तालाब ब्लू मून कॉलोनी के बगल में है। यहां से यूनियन कार्बाइड प्लांट पास में ही है। कंपनी इसे सौर वाष्पीकरण तालाब के रूप में इस्तेमाल करती थी। तोमर साथ मुरैना में 'महाराज' का हुआ ऐसा स्वागत, लोग बोले कुछ तो है बात केंद्रीय नागरिक...