Skip to main content

Posts

Recent posts

शादी कराकर लौट रहे थे, ट्रेलर ने कार को कुचला:बिजनेसमैन और इवेंट कंपनी डायरेक्टर की मौत; डेडबॉडी बुरी तरह फंसी

  टोल प्लाजा पर कार-ट्रेलर की भीषण टक्कर में बिजनेसमैन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की डायरेक्टर की मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि कार को काटकर युवक और युवती की बॉडी निकाली गई। हादसा भरतपुर-आगरा हाईवे पर शुक्रवार दोपहर 1 बजे हलैना थाना इलाके में हुआ। एसएचओ विजय सिंह छोंकर ने बताया हादसे में आगरा बेलनगंज निवासी कैटरिंग का बिजनेस करने वाले शांतनु चक्रबोती (32) और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की डायरेक्टर प्रियंका गुप्ता (25) की मौत हो गई। प्रियंका फैशन डिजाइनर और इवेंट कंपनी की डायरेक्टर थी। दोनों रणथंभौर में एक डेस्टिनेशन वेडिंग का काम पूरा कर शुक्रवार सुबह 11 बजे कार से निकले थे। कार शांतनु ड्राइव कर रहा था। भरतपुर में अमोली टोल प्लाजा के पास हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर लड़की के पिता कुलभूषण गुप्ता मौके पर पहुंच गए। कार दोनों ट्रेलरों के बीच बुरी तरह से फंस गई। कार को काटकर शव निकाले गए। कार पूरी तरह पिचक गई पुलिस ने बताया कि दोपहर 12.51 बजे एक ट्रेलर टोल कटवाने के लिए खड़ा था। इसी दौरान ट्रेलर के पीछे कार रुकी। कुछ ही सेकेंड बाद पीछे से आए दूसरे ट्रेलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। म

कॉलोनी में घुसा लेपर्ड, 4 लोगों पर हमला किया:लोग चिल्लाने लगे तो कमरे में जा बैठा, पति-पत्नी ने डर के मारे खुद को बंद किया

  कोटा शहर के महावीर नगर कॉलोनी में शनिवार सुबह 5 बजे रिहायशी कॉलोनी में लेपर्ड आने से हड़कंप मच गया। इस दौरान लेपर्ड ने 4 लोगों पर हमला कर दिया। हमले के बाद लोग चिल्लाने लगा तो वह एक घर में जा घुसा। बताया जा रहा है कि इस घर में पति-पत्नी रहते हैं। कमरे में लेपर्ड को देख उन्होंने खुद को दूसरे कमरे में बंद कर दिया है। लेपर्ड के हमले से 2 गंभीर घायल हो गए, जिन्हें कोटा के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना तड़के 5 बजे के आसपास की है। पहले सुबह 5 बजे शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के आस-पास इलाके में इसे देखा गया था। वहां 4 लोगों पर अटैक कर दिया। इसके बाद वह गणगौरी पार्क इलाके में आया और वहां गाय पर हमला कर दिया। चिल्लाने पर वह एक मकान की छत पर चढ़ गया। यहां सीढ़ियों के सहारे उतर एक घर में घुस गया। यहां पति-पत्नी रहते हैं। लोगों की आवाज सुन जब वे दूसरे कमरे से बाहर आए तो कमरे में लेपर्ड को देख भागे और खुद को दूसरे कमरे में बंद कर दिया।

भोपाल में 12th स्टूडेंट को कोड़े मारे:बचाव में चीख-पुकार न कर सके, इसलिए मुंह में कपड़ा ठूंसा; VIDEO

  भोपाल के कोलार इलाके में 12th स्टूडेंट को बुरी तरह पीटा गया। चार-पांच लड़कों के ग्रुप ने तार के कोड़े और डंडे से छात्र को पीटा। छात्र अपने बचान में चीख-पुकार नहीं कर सके, इसलिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। घटना 29 अगस्त की है। VIDEO सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित स्टूडेंट को खोजकर अब आरोपियों पर केस दर्ज किया है। कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि बैरागढ़ चीचली का रहने वाला 16 साल का लड़का 12वीं का स्टूडेंट है। उसने पुलिस को बताया कि 29 अगस्त की सुबह 8 बजे वह स्कूल में था। इसी वक्त स्कूल के बाहर तीन लड़के झगड़ रहे थे। इनमें से दो लड़के शुभम और अभिषेक स्कूल में मेरे साथ पढ़ते हैं। तीसरे को नहीं जानता। स्कूल से छुट्टी होने के बाद बाहर निकला तो तीसरे लड़के के साथ कुछ और लड़के खड़े मिले। उन लोगों ने मुझसे शुभम का पता पूछा। मेरे मना करने पर चाबी छीनकर मेरी बाइक लेकर चले गए। कुछ देर बाद मुझे कॉल आया। कहा- तुम्हारी बाइक फाइन एवेन्यु के सामने है्र आकर ले जाओ। मैंने वहां आने से मना किया तो दोपहर 2.30 बजे स्कूल के पास ही लड़के मेरी बाइक लेकर आए गए। बोले- साथ चलो। वे मुझे ओम नगर ग्राउंड ल

पेड़ से टकराकर चकनाचूर हुई क्रेटा कार:तीन लोगों की मौत, एक गंभीर; कार से छह घंटे में निकाले जा सके शव

  निवाड़ी जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। पार्टी कर लौट रहे चार युवकों की तेज रफ्तार क्रेटा कार पेड़ से टकराकर चकनाचूर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। पृथ्वीपुर पुलिस मृतकों के परिजनों के साथ करीब छह घंटे तक शवों को कार से निकालने की मशक्कत करती दिखी। विनोद यादव (45) निवासी कनौरा, दीपक यादव (30) निवासी सरसौरा, नरेंद्र यादव (27) और साहब सिंह यादव (35) निवासी मोहनपुरा कार से पृथ्वीपुर जा रहे थे। चारों नेगुआ में पार्टी के लिए गए थे। रात करीब 10 बजे रास्ते में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर विशनपुरा के पास सड़क से उतरकर एक पेड़ से टकरा गई। इसमें विनोद, दीपक और नरेंद्र की मौके पर मौत हो गई। साहब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पूलिस मौके पर पहुंची और युवकों का रेस्क्यू किया। पेड़ से टकराने के कारण कार चकनाचूर हो गई थी। ऐसे में युवको को कार से निकालेन में काफी समस्या हुई। काफी देर प्रयास के बाद भी कार से किसी युवक को नही निकाला जा सका।

#PetrolDieselPrice : 1 दिन राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

#PetrolDieselPrice : 1 दिन राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम  सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल के दाम में 30 से 32 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 21 से 25  पैसे बढ़े हैं। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 102.64 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.07 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 108.67 रुपये व डीजल की कीमत 98.80 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 103.36 रुपये जबकि डीजल का दाम 94.17 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 100.23 रुपये लीटर है तो डीजल 95.59 रुपये लीटर है। जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं। शहर                                           डीजल पेट्रोल दिल्ली                                91.07 102.64 मुंबई                                        98.80 108.67 कोलकाता                                94.17 103.36 चेन्नई                                95.59 100.23 (पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प

Breaking News Madhya Pradesh - 24 घंटे में 6 महिलाएं, 6 पुरुष, कुल 12 लापता

  Breaking News Madhya Pradesh  24 घंटे में 6 महिलाएं, 6 पुरुष, कुल 12 लापता भोपाल।   यह आंकड़ा ध्यान खींचता है। सामाजिक व्यवस्थाओं का नेतृत्व करने वालों के सामने एक नया चित्र प्रस्तुत कर रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 12 इंसान लापता हो गए। इनमें 6 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं। एक लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम है।  यह सभी लोग एक साथ नहीं गए बल्कि अलग-अलग गए हैं। शायद किसी का अपरहण भी हुआ हो परंतु कोलार थाने के अलावा कहीं भी अपहरण का मामला दर्ज नहीं हुआ है। जो लोग लापता हुए हैं वह कोलार के अलावा कमला नगर, बजरिया, ऐशबाग, पिपलानी, अशोका गार्डन, तलैया, शाहजहांनाबाद, गौतम नगर और निशातपुरा इलाकों के रहने वाले हैं।  प्राथमिक तौर पर पुलिस का मानना होता है कि प्रेम प्रसंग के चलते अथवा किसी अन्य कारणों से लोग घर छोड़ कर चले जाते हैं। सवाल यह है कि क्या यह औसत संख्या पुलिस के अध्ययन के अनुसार सही है। भोपाल जैसे शहर में 1 दिन में 12 लोगों का लापता हो जाना, ध्यान खींचता है कि क्या सामाजिक ताने-बाने में कोई गड़बड़ी हो रही है। 

BreakingNews : फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसा एयर इंडिया का विमान, वीडियो हुआ वायरल

BreakingNews : फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसा एयर इंडिया का विमान, वीडियो हुआ वायरल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एअर इंडिया का एक विमान (Air India Plane) फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसा हुआ है. यह घटना दिल्ली से गुरुग्राम  (Delhi to Gurugram) को जोड़ने वाली सड़क पर हुई. लगभग 40 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास विमान फंसा हुआ था. देखा जा सकता है कि फुट ओवर ब्रिज के नीचे से प्लेन गुजर रहा था और इसी दौरान उसका पिछला हिस्सा फुटओवर ब्रिज के पिछले हिस्से में फंसा रह गया था. वीडियो सामने आने के बाद एअर इंडिया ने तत्काल सफाई दी. विमानन कंपनी की ओर से कहा गया कि यह कोई दुर्घटना नहीं है. कंपनी ने बताया कि एक खराब विमान को ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था. एअर इंडिया ने कहा कि इस खराब विमान को जिसने खरीदा था, वही लेकर जा रहा था. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा ‘यह एक पुराना, खराब हो चुका जहाज है जिसे हम पहले ही बेच चुके हैं.’ लग गया था लंबा जाम वीडियो में, वाहनों को रास्ते  के एक तरफ से गुजरते हुए देखा जा सकता है, जबक

Breaking News : 24 बोतल बियर पीने के बाद संबंध बनाना शख्स को पड़ा महंगा- गर्लफ्रेंड की हुई मौत

लंदन:   इंग्लैंड के डार्लिंगटन में एक ब्वाॅयफ्रेंड का हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है। दरअसल,   ब्वाॅयफ्रेंड ने नशे की हालत में गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाते समय उसका गला दबा दिया जिससे उस महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में टेसाइड क्राउन कोर्ट ने दोषी को पांच साल से भी कम की सजा दी है वहीं इस केस पर अटॉर्नी जनरल ने सवाल उठाए हैं। पहले से शादीशुदा है ब्वाॅयफ्रेंड  बता दें कि डार्लिंगटन के रहने वाले 32 वर्षीय सैम पायबस को अपनी गर्लफ्रेंड सोफी मॉसकी हत्या के मामले में टेसाइड क्राउन कोर्ट ने पिछले महीने 4 साल और 8  महीने सजा सुनाई है।  पायबस पहले से शादीशुदा है, जबकि 33 साल की सोफी भी दो बच्चों की मां थीं। अटॉर्नी जनरल के सवाल के बाद बढ़ सकती हैं दोषी की सजा अटॉर्नी जनरल द्वारा उठाए गए सवाल के बाद अदालत में अपील की है, जिसके बाद दोषी की सजा को बढ़ाने की चर्चा हो रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि अटॉर्नी जनरल ने सैम पायबस की सजा को अपील के लिए फिर से अदालत में भेज दिया है, क्योंकि वह सहमत हैं कि यह अन

Breaking news : स्कर्ट से नीचे की फोटो ली तो होगी 5 साल की जेल

  Hong Kong approves jail terms for 'upskirt' shots: महिलाओं की निजता का सम्मान सभी को करना चाहिए. दूसरों की जिंदगी में दखल देने का अधिकार किसी को नहीं है. ऐसे में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को रोकने और मनचलों को सबक सिखाने के लिए हांग कांग ने अनूठी पहल की है. जिसके तहत हांग कांग में अब बिना सहमति के अगर किसी ने भी महिलाओं के स्कर्ट से नीचे की तस्वीर खींची या फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया तो उसे जेल जाना होगा.  ज़ी न्यूज़ डेस्क  | Oct 02, 2021, 08:11 AM IST     1 /7 ऐसी फोटो खींचना अपराध बीते गुरुवार को हांग कांग ने एक कानून पास कर अपस्कर्टिंग (Combat Voyeurism) यानी बिना सहमति के महिलाओं के स्कर्ट के नीचे की तस्वीर या वीडियो बनाने या शेयर करने को अपराध बना दिया है.     2 /7 पांच साल की जेल! नए नियमों के तहत वॉयरिजम यानी छिपकर किसी की अंतरंग पलों को देखना या रिकॉर्ड करना, ऐसी गतिविधि से मिली तस्वीरों या वीडियो शेयर करना, और यौनेच्छा से प्रेरित होकर किसी व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट्स की तस्वीरें या वीडियो लेना शामिल है. ऐसा करने पर 5 साल की जेल और जुर्माने का प्रावधान है.

Breaking News : अब इन ग्राहकों को नहीं मिलेगी नई मोबाइल SIM! मोदी सरकार ने सख्‍त कर दिए हैं नियम

दिल्‍ली.   केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) ने मोबाइल सिम के फर्जीवाड़े और गलत हाथों में जाने से रोकने के साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए नियमों (New SIM Issuance Rules) में बदलाव कर दिए हैं. दूरसंचार विभाग (DoT) के नए नियमों के मुताबिक, अब ग्राहक फिजिकल के बजाय डिजिटल फॉर्म (Digital Form) भरकर नई सिम ले सकेंगे. वहीं, अब प्रीपेड को पोस्टपेड या पोस्टपेड को प्रीपेड में तब्‍दील कराने के लिए भी फिजिकल फॉर्म भरने की जरूरत खत्‍म कर दी गई है. केंद्रीय कैबिनेट ने इससे जुड़े प्रस्‍ताव को मंजूरी (Cabinet Decision) दे दी है. बता दें कि हाल में दूरसंचार विभाग ने केवाईसी के नियमों (KYC Rules) में भी बदलाव किया था. किस किस ग्राहक को नहीं मिलेगी नई सिम दूरसंचार विभाग के नए नियमों के मुताबिक, अब टेलिकॉम ऑपरेटर 18 साल से कम उम्र के लोगों को सिम कार्ड जारी नहीं करेंगे. वहीं, अगर किसी व्‍यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है तो सिम कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध रहेगा. अगर ऐसे व्‍यक्ति को सिम कार्ड जारी किया जाता है तो टेलिकॉम कंपनी दोषी मानी जाएगी. दरअसल, नया सिम लेने के लिए कस्टमर एक्यूजिशन फॉ

LPG Cylinder Price : तेल के बाद आम आदमी को एक और बड़ा झटका, इतने बढ़े रसोई गैस के दाम

LPG Cylinder Price : तेल के बाद आम आदमी को एक और बड़ा झटका, इतने बढ़े रसोई गैस के दाम   नई दिल्ली:  अक्टूबर महीने के पहले दिन आम लोगों को महांगाई का दोहरा झटका लगा है। पहले पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ और अब सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Gas Cylinder Price) में बढ़ोतरी कर दी है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपए प्रति सिलेंडर तक बढ़ा दिया है इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1693 रुपए से बढ़कर 1736.5 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है। हालांकि, तेल कंपनियों ने आम आदमी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। इसके दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपए बरकरार है। आपको बता दें कि 1 जनवरी से 1 सितंबर तक रसोई गैस की कीमत में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में इसकी