Breaking News Madhya Pradesh : भोपाल गैस त्रासदी वाले जहरीले तालाब में पानी फल की खेती और मछली पालन, बढ़ी चिंता
Breaking News Madhya Pradesh भोपाल गैस त्रासदी वाले जहरीले तालाब में पानी फल की खेती और मछली पालन, बढ़ी चिंता राजधानी भोपाल की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए शहर में कई तालाब हैं। उन्हीं में से एक तलाब ऐसा भी है, जिसमें गैस त्रासदी के वक्त का कचरा है। उसमें आज भी सीवेज का पानी गिरता है। मगर उसी पानी में पानी फल को उगाया जा रहा है। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसकी उपज विषाक्त हो सकती है। यहां से निकले पानी फल को बाजारों में बेचा जा रहा है। मगर प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 37 साल पहले 1984 में भोपाल गैस त्रासदी झेल चुका है। आज भी लोग उसे भूले नहीं हैं, हजारों लोगों की जानें गई थीं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2200 लोग मारे गए थे। हादसे वाली जगह के ठीक बगल में चार फुटबॉल मैदान के बराबर का एक तालाब है। 5.82 एकड़ में फैला यह तालाब ब्लू मून कॉलोनी के बगल में है। यहां से यूनियन कार्बाइड प्लांट पास में ही है। कंपनी इसे सौर वाष्पीकरण तालाब के रूप में इस्तेमाल करती थी। तोमर साथ मुरैना में 'महाराज' का हुआ ऐसा स्वागत, लोग बोले कुछ तो है बात केंद्रीय नागरिक...